अल्जाइमर रोग मनुष्य में निम्नलिखित में से किसकी कमी से सम्बन्धित है।
A ग्लूटेमिक अम्ल
B डोपामाइन
C एसीटाइल कोलिन
D गामा एमीनो ब्यूटरिक अम्ल
क्राई-जीन, बॉलकृमि से किस फसल को बचाता है
A कपास
B आम
C चाय
D गेहूँ
फसलीय पौधों में विदेशी DNA के स्थानांतरण में सामान्यतः प्रयोग मे लाया जाता है।
A ट्राइकोर्मा हार्जीएनम
B मैलोइडोगाइन इन्कॉग्नीटा
C एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएन्स
D पेनीसीलियम एक्सपेन्सम
यदि कोई प्रोटीन कूट लेखन जीन किसी विषमजात परपोषी में अभिव्यक्त होता है, तो उसे कहते हैं।
A पुनर्योगज प्रोटीन
B विषमजात प्रोटीन
C प्रतिजैविक
D कोई नही
इनमें से कौन डी एन ए कृन्तकीकरण में वाहक नहीं है ?
A अभिव्यक्ति वाहक
B बी ए सी एवं वाई ए सी
C टी डी एन ए
D कोई भी नहीं
ट्रांसजेनिक जन्तुओं में ।
A विदेशी RNA इनके सभी कोशिकाओं में होता है
B विदेशी DNA इनके सभी कोशिकाओं में होता है
C विदेशी DNA इनके कुछ कोशिकाओं में होता है
D B और C दोनो
एडिनोसीन डिएमिनेज की कमी को किस प्रकार दूर किया जा सकता है?
A जीन थेरेपी द्वारा
B एंटीबायोटिक्स बनाकर
C मानव वृद्धि हार्मोन द्वारा
D इंटरफेरॉन के उत्पादन द्वारा
ट्रांसजेनिक मूसों (चूहो) का प्रयोग किसके लिए कर सकते हैं।
A वैक्सीन की सुरक्षात्मक जाँच हेतु
B उर्वरक की क्षमता के प्रभाव हेतु
C प्रतिजैविक की खुराक हेतु
D इनमे से सभी
जैव संश्लेषित उत्पादो का परिष्कृत तैयार होकर विपणन के लिए भेजे जाने के पूर्व अनुप्रवाह संसाधन के अन्तर्गत आता है-
A पृथक्करण
B शोधन
C A और B दोनो
D कोई नही
ट्रांसजेनिक पौधे वे है, जो
A बाहरी DNA को कोशिका में प्रवेश कर तथा उस कोशिका से नया पौधा बनाते है
B कृत्रिम माध्यम में कायिका भ्रूण से उत्पन्न होते है
C बाह्य संकरण के बाद कृत्रिम माध्यम में वृद्धि करते हैं
D जीवद्रव्य के युग्मन के पश्चात् कृत्रिम माध्यम उत्पन्न करते हैं
No comment preview
bihar board 12th Biotechnology and its applications-5 mcq questions
Biotechnology and its applications-5 online test quiz
12th vvi Biotechnology and its applications-5 online mcq
Biotechnology and its applications-5 online test bseb mcq
bihar board class 12th test • 12th Biotechnology and its applications-5 online mcq quiz