26 छात्रों की एक कक्षा में 14 छात्रों के पास बिल्लियां है। 10 छात्रों के पास कुत्ते एवं पांच छात्रों के पास तोते हैं। यदि चार छात्रों के पास बिल्लियां एवं कुत्ते दोनों हैं तथा एक छात्रा के पास कुत्ता एवं तोता दोनों है तथा तीन के पास तोता एवं बिल्लियां दोनों हैं तथा ऐसा कोई भी नहीं है जिनके पास यह तीनों हो तब कितने ऐसे हैं जिनके पास कुछ भी नहीं है।
6 व्यक्तियों P, Q, R, S, T एवं U का एक परिवार है, P व R एक विवाहित जोड़ा है, P कि लड़की S है, R का पुत्र Q है, लेकिन Q की माता R नहीं है। R का भाई T है। U, S का भाई है तो परिवार में कितने सदस्य पुरुष है।