जब वस्तु ऋणावेशित होता है तो वस्तु का द्रव्यमान
A घटता है
B बढ़ता है
C अपरिवर्तित रहता है
D इनमें से कोई नहीं
किसी अचालक पदार्थ के गोले को आवेश देने पर वह वितरित होता है
A सतह पर
B सतह के अलावा अंदर भी
C केवल भीतर
D इनमें कोई नहीं
एक प्रोटॉन तथा एक इलेक्ट्रॉन एक समान विद्युत क्षेत्र में स्थित है
A उनपर लगने वाले विद्युत बल बराबर होंगे
B उनके त्वरण बराबर होंगे
C उनपर लगने वाले विद्युत बलों के परिमाण बराबर होंगे
D उनके त्वरणों के परिमाण बराबर होंगे
स्थिर विद्युतीय क्षेत्र होता है
A संरक्षी
B असंरक्षी
C कहीं संरक्षी तथा कहीं असंरक्षी
D इनमें से कोई नहीं
मूक्त आकाश (निर्वात) की विद्युतशीलता
A 1 होती है
B 1 से ज्यादा होती है
C 1 से कम परंतु शून्य नहीं होगी
D शून्य होगी
अचालक आवेशित गोले के पृष्ठ से केन्द्र की ओर जाने पर वैद्युत क्षेत्र का मान
A घटता है
B बढ़ता है
C नियत रहता है
D सभी जगह शून्य रहता है
आवेश का मूल गुण है
A आवेश योगात्मक होता है
B आवेश संरक्षित होता है
C आवेश का क्वांत्यीकरण होता है
D उपर्युक्त सभी
दो प्रोटॉनों के बीच विद्युत बल तथा गुस्त्वाकर्षण बल का अनुपात क्या होगा
A 10⁴²
B 10³⁹
C 10³⁸
D 10⁰
विद्युत आवेश का मात्रक है
A कूलॉम
B फैराडे
C एम्पीयर x सेकेण्ड
D ऊपर का सभी
विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण की दिशा
A ऋणात्मक आवेश से धनात्मक की ओर होती है
B धनात्मक आवेश से ऋणात्मक की ओर होती है
C द्विध्रुव के अक्ष पर लम्बवत होती है
D इनमें से कोई नहीं
No comment preview
bihar board 12th Electric charge and fields-5 mcq questions
Electric charge and fields-5 online test quiz
12th vvi Electric charge and fields-5 online mcq
Electric charge and fields-5 online test bseb mcq
bihar board class 12th test • 12th Electric charge and fields-5 online mcq quiz